जमशेदपुर : मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में आज नवनिर्मित नर्सरी क्लास व माँ सारदा बाल उद्यान का शुभारंभ किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन, जमशेदपुर के सचिव श्रीमद स्वामी अमृतरूपानन्द जी महाराज ने विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर अन्य अतिथियों में स्वामी महाभावानन्द, आज़ादनगर शान्ति समिति के महासचिव मुख्तार आलम खान,
सुनमून निशा, सुनीता विरमानी, मुनीर अहमद आदि उपस्थित थे. आगत अतिथियों का स्वागत स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉ निधि श्रीवास्तव ने किया तथा स्कूल प्रबंधन द्वारा आगामी दिनों किये जानेवाले कार्यक्रम की जानकारी दी. इस मौके पर नर्सरी के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
इसके उपरांत स्वामी अमृतरूपानन्द ने कहा कि आज उद्घाटित उद्यान में छोटे छोटे बच्चे खेलकूद कर सकेंगे, जो उनके मानसिक विकास के लिए अति आवश्यक है. उद्यान में बच्चों के मनोरंजन हेतु के खेल उपकरण लगाए गए है. डॉ निधि ने भी बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
कार्यक्रम के दौरान देबश्री घोष, रेणु कुमारी, इंदु देवी, आरज़ू, मानसी, साखा, महेश, स्वप्ना, गीता, रूपा, अनिता, ज्योति, जहाँ आरा, स्नेहा, सबा, रूपोश्री, हसीबुल, दीप्ति, शिल्पा, पूनम, अभिजीत, हरेन्द्र, विनोद, रंजीता, रौनक, अमृता, विद्या, आभा, अंजली, शानिया, नादिया, अनम, मौसमी, प्रियंका, शम्भू, विजय, राजा सहित काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे.
Comments are closed.