नवादा -बिहार के नवादा में परिवर्तन के सूत्रधारों को ‘हम कुछ भी कर सकते हैं’ अवार्ड्स में किया गया सम्मानित
नवादा: ग्राम निर्माण मंडल, सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा और राष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन, पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पीएफआई) ने एक साथ मिलकर बिहार के नवादा में बहुप्रतीक्षित ‘हम कुछ भी कर सकते है’ पुरस्कारों की मेजबानी की| यह समारोह नवादा के राजोली ब्लॉक में हुआ, जहां 16 चुने गए लोगों को समाज में परिवर्तन का सूत्रधार बनने के लिए सराहा और सम्मानित किया गया|
जीतने वालों में राम बाबू (जोगियामरण), रूबी कुमारी (बैजदा), संगीता देवी (धामनी), विनोद कुमार (तुरिया टोला), गुड्डू यादव (गोपालपुर), विवेक सिंह (चित्रकोली), स्वेता कुमारी (काजीचक), मोनू कुमार ( हरदिया ), संतोष कुमार (मर्मो), विक्रम कुमार (रानी निवास (भाग-ए)), मंजू भारती (परमेश्वरभूमि), शिवम कुमार (पुरानी हरदिया), राधा कुमारी (नवाडीह), नेहा भारती (पचंबा), रंजू कुमारी (काजीचक) ) और आलोक रंजन (शिवपुर) हैं| ‘हम कुछ भी कर सकते है’ पुरस्कारों को प्रदान करने का विचार पीएफआई के लोकप्रिय एडुटेनमेंट शो ‘मैं कुछ भी कर सकती हूँ’ के समापन के बाद आया। यह शो लोगों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, बाल-विवाह और परिवार नियोजन जैसे मुद्दों पर स्वयं और समाज में बदलाव लाने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। सम्मानित किए जाने वालों ने बदलाव लाने के लिए काफी जोखिम उठाया। उन सभी के लिए, यह एक बेहतर कल का वादा था, जो कि एक सार्वभौमिक लक्ष्य था|
Comments are closed.