जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी के द्रारा पार्टी विरोधी कार्य के आरोप में अमर प्रीत सिंह सहित 6 लोगो निष्कासित करने का मामला अब राजनितीक रंग ले लिया है।वही पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमर प्रीत सिह काले ने बताया कि मैं स्वयं स्तब्ध एवं हतप्रभ हूं कि इस प्रकार की कार्रवाई की वजह क्या है ? मुझे इसकी अधिकृत सूचना भी नहीं है।अभी रात में मुझे मीडिया के माध्यम से ही ज्ञात हुआ है कि पार्टी से 6 वर्ष के निष्कासित किया गया है जबकि मै दिल्ली प्रवास में हूं। यह मेरे लिए आश्चर्यजनक है। मैं कभी पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त नहीं रहा। मैंने संगठन की सेवा तन, मन, धन से की है। जब उचित फोरम पर मुझसे मेरा पक्ष पूछा जाएगा तो मैं शीर्ष नेतृत्व को अपनी बातों से अवगत कराऊंगा।
Comments are closed.