जमशेदपुर: झारखंड में द्वितीय चरण का मतदान सम्पन्न होने उपरांत सियासी पार्टियों की टेंशन अभी खत्म नहीं हुई हैं। विधानसभा चुनाव उपरांत को ऑपरेटिव कॉलेज स्तिथ मतगणना केंद्र के बाहर लग रहे भारतीय जनता पार्टी के टेंट की तैयारी प्रारंभ हैं। कल से सभी विधानसभा अंतर्गत मंडलवार सभी कार्यकर्ता नियुक्त कर अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाह करेंगे। कार्यकर्ता मतदान केंद्र के बाहर टेंट लगाकर पार्टी की ओर से ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं। वहीं, मंडल के कार्यकर्ताओं को दिनवार टेंट में रहने की जिम्मेदारी दी जा रही है। टेंट में कार्यकर्ता मतगणना के दिन तक व पूरे मतगणना के दौरान मुस्तैद रहेंगे।
ज्याजा लेते हुए जुगसलाई के प्रत्याशी मोचीराम बाउरी, पोटका के प्रभारी हलधर नारायण साह, जुगसलाई के प्रभारी राजकुमार सिंह, पूर्व जिला अध्य्क्ष चंद्रशेखर मिश्रा, भाजयूमो जिला अध्य्क्ष अमरजीत सिंह राजा, पंकज सिन्हा, बिरेन महतो, बिनोद गुप्ता, एवं अन्य कार्यकर्तागण उपस्तिथ थे।
Comments are closed.