जमशेदपुर।मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर के वार्षिक विद्यापति कैलेंडर 2020 का लोकार्पण आज परिषद के गोलमुरी स्थित विद्यापति परिसर में किया गया । अतिथि के रूप में श्री कीर्ति नारायण मिश्र , डॉ अशोक अविचल , श्री सरोज कुमार मिश्र उपस्थित थे । डॉ अशोक अविचल ने परिषद द्वारा विगत 28 वर्षों से निकाले जा रहे विद्यापति कलेंडर के इतिहास पर प्रकाश डाला । श्री के एन मिश्र ने कहा कि जब कभी भी परिषद के किसी भी कार्यक्रम में आता हूँ तो ऐसा महसूस होता है कि अपने गाँव मे आ गया हूँ एवं उन्होंने परिषद की इस बात के लिए सराहना की । परिषद के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण झा ने आगामी कार्यक्रम जो सहित्य से संबंधित है उसकी जानकारी लोगों को दी । स्वागत भाषण श्री आकाश मिश्र , धन्यवाद ज्ञापन श्री राजेश कुमार झा ने दिया । मंच संचालन महासचिव ललन चौधरी ने किया ।
Comments are closed.