जमशेदपुर। अमरप्रीत सिंह काले ने सपरिवार अपना मतदान किया। साकची गुजराती स्कूल में उन्होंने अपनी माता जी एवं पत्नी संग मतदान किया । काले लगातार शहरवासियों से मतदान करने की अपील करते रहे है । उन्होंने कई अलग अलग भाषाओं में मतदान करने की अपील भी की थी । काले ने कहा कि अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिये ताकि सशक्त समाज एवं मजदूत राज्य का निर्माण हो सके ।
Comments are closed.