जमशेदपुर।
जमशेदपुर(पूर्वी)से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चूनाव लड़ रहे राज्य के पूर्व मंत्री सरयु राय को जिला प्रशासन ने गैस सिलेण्डर चूनाव चिह्न आवंटन किया है। चुनाव चिह््न आवटन के बाद पत्रकारो से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री सरयू राय ने हमला तेज कर दिया है। उन्होने चुनाव चिह्न आवंटन के बाद पत्रकारो को कहा प्रतिदीन वे भष्ट्राचार के मामला उजागार करेगे।यही नही उन्होने साफ तौर पर कहा कि वे किसी पार्टी के खिलाफ नही चुनाव लड़ रहे है। वे भय , भष्ट्राचार के खिलाफ लड़ाई है। उन्होने साफ तौर पर कहा कि वे जमशेदपुर(पूर्वी) को भय मुक्त कहेगे। इस दौरान उन्होने मुख्यमंत्री के कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होने कहा कि वे अगर विधायक बनते है तो इस क्षेत्र के किसी भी लोगो का घर नही टुटेगा।
Comments are closed.