जमशेदपुर -जुगसलाई विधानसभा की जनता को सड़क, पानी और कचड़े की समस्या से निजात दिलाना भाजपा का संकल्प : अंकित

114
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

लगातार दो बार विधायक एवं सूबे के मंत्री बनने के बावजूद जुगसलाई विधायक रामचंद्र सहिस का कार्यकाल असंतोषजनक और उपलब्धि विहीन रहा। उक्त बातें भाजपा के जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने गुरुवार शाम जारी अपने बयान में कही। कहा कि श्री सहिस दो बार से लगातार विधायक हैं किंतु जुगसलाई विधानसभा की जनता अब भी सड़क, पानी और कूड़े-गंदगी की मूलभूत समस्याओं से ही जूझ रही हैं। विधायक बनने के बाद रामचंद्र सहिस उन्हें वोट देने वाली जनता को भूल गयें और गाँव की जनता को छोड़कर मानगो के आलीशान फ्लैट में आरामदायक जीवन बिताने लगे हैं। जन समस्याओं से अब उन्हें कोई सरोकार नहीं है। ऐसे नेता जिन्हें जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं, जनता भी उनसे दूरी बनाने का पूरा निश्चय कर चुकी है। भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति जनता आस लगाए बैठी है। भाजपा ने माटी पुत्र मुचिराम बाउरी को टिकट देकर किसान के बेटे पर भरोसा जताया है। जो ग़रीबी, अभाव और समस्याओं को नज़दीक से जिया हो, उनसे अधिक हितैषी कोई नहीं हो सकता। जुगसलाई की जनता अबकी परिवर्तन के मूड में है, अबकी कमल खिलना तय है। सूबे के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने पटमदा और बोड़ाम क्षेत्रों से नक्सल समस्याओं से जनता को निज़ात तो दिलाई, लेकिन स्थानीय विधायक रामचंद्र सहिस क्षेत्र का अपेक्षित विकास करने से पूरी तरह विफ़ल रहें। जुगसलाई विधानसभा के शहरी क्षेत्र गोविंदपुर, घोड़ाबांधा, खड़ंगाझार, जुगसलाई, परसुडीह और सुंदरनगर आज भी बेहतर सड़क, पानी और गंदगी की समस्याओं से जूझ रहे हैं किंतु विधायक सहिस इस ओर संवेदनशून्य रहें। भाजपा की प्राथमिकता गाँव और शहरी क्षेत्रों में एकरूपता से तेज़ विकास करने की होगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More