स्टार भारत के बेहतरीन शो ‘मुस्कान’ में दर्शकों को कई उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं, जिसमें मुस्कान (यशा रुघानी) एक नई जर्नी पर चल पड़ी हैं। जहाँ वह हरियाणा के एक गांव में जाकर मालीक नाम के गद्दावर व्यक्ति के चंगुल में फंस चुकी हैं। ऐसे में वह अब मुस्कान की शादी अपने भाई इन्दर से करवाने जा रहे थे, जिसे रौनक ने रुकवा दिया।
शो के करेंट ट्रैक में इस वक्त मुस्कान मालिक के चंगुल में पूरी तरह फंस चुकी हैं। ऐसे में मालिक अब मुस्कान की शादी अपने छोटे भाई इन्दर से करवाना चाहते थे, जिसपर रौनक ने रोक लगा दी है और गांव की लड़कियों को अपने चुनने का हक़ भी दिलवाया। ऐसे में हर बार मुस्कान की हर समस्या का हल ढूंढने के लिए रौनक आही जाते हैं।
ऐसे में मालिक को रौनक पर शक होना लाजमी है। तो क्या जल्द ही रौनक की सच्चाई मालिक और अंदर के सामने खुल जाएगी? देखना है कि कैसे रौनक और मुस्कान मालिक के जाल निकलकर भाग पाएंगे।
जानने के लिए देखिये ‘मुस्कान’ शो सोमवार से शनिवार रात 9.30 बजे सिर्फ स्टार भारत पर।
Comments are closed.