जमशेदपुर।24 सितबंर(हि.स.)
ए सी बी ने मनोहरपुर स्थित विधूत आपूर्ति अवर प्रमण्डल के सहायक विधूत अभियंता आलोक रंजन को 20 हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिऱफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी गोईलकेरा के रहने वाले जुलीयास दास के शिकायत पर की गई है।
इस बात कोल्हान प्रमंडल के एसीबी के एस पी चंदन कुमार सिंन्हा ने बताया पश्चिम सिहभूम जिला के गोईलकेरा के रहने वाले जुलीदास ने जमशेदपुर के सोनारी स्थित कार्यलय मे आवेदन दिया था। आवेदन में वादी ने कहा था कि उसके घर में पूर्व में बिजली कनेक्शन लगा हुआ था। जिसका कंज्यूमर नं Gok7243 है। उसके तहत उसके घर में 1 किलोवाट बिजली की सप्लाई किया जाता था।वादी द्रारा 4 किलोवाट बिजली सप्लाई करने हेतू आवेदन मनोहरपुर स्थित विधूत आर्पूति अवर प्रमडंल कार्यलय सौपा। जहां सहायक विधूत अभियंता आलोक रंजन ने 4 किलोवाट करने के लिए 90 हजार रिश्वत की माग की। उसके बादी ने जब 90 हजार देने से इनकार किया तो 45 हजार तक देने को कहा। बाद मे सौदा 20 हजार में तय हुआ था। उसकी शिकायत की जॉच की गई तो उसे सत्य पाया गया। उसके बाद आज कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने बीस हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। सहायक विधूत अभियंता आलोक रंजन को गिरफ्तार कर ए सी बी टीम जमशेदपुर ले आई।
Comments are closed.