सुदेश कुमार.सरायकेला-खरसांवा,14 नवम्बर
,सरायकेला-खरसांवा जिला के चौका पुलिस ने हार्डकोर नक्सली महाराज पा्रमाणिक के सहयोगी को सीआरपीएफ 157 एफ के जवानो के संयुक्त छापेमारी अभियान में एक नक्सली सर्मथक को गिरफ्तार कर लिया। उक्त विषय की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमल कुमार ने सवांददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ता के खास सहयोगी राजु सिंह उर्फ शम्भु सिंह को गुप्त सुचना के आधार पर रांकाटोला के लपाडुंगरी जंगल में सर्च करने के दौरान भागते हुए नक्सली सर्मथक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नक्सली सर्मथक राजू सिंह के पास से एक बड़ा वैनर 6/3, नक्सली साहित्य व एक मोवाईल फोन बरामद किया गया। उन्होने कहा कि बिगत 2008 से नक्सलीयो को खाद्य समग्री पहुंचाने का काम करता था क्षेत्र के गतिविधयों के सबंध में जानकारी पहुॅचाने का काम करता था । जिसका सुचना जिला पुलिस व सीआरपीएफ को थी।
चुनाव में नक्सली दे सकते हे घटना को अंजाम
चांडिल। चांडिल अनुमंडल अन्तर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने के फीराक में है। मालूम हो की कुछ दिन पुर्व चौका थाना क्षेत्र से हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ता के एक नक्सली को चैका पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस क्षेत्र में सर्च अभियान के दौरान में लगगातर दो नक्सली को गिरफ्तार कर जेल भेजा । चलीयामा, माकुलाकोचा, दलमा में हार्ड कोड़ नक्सली महराज प्रामाणिक अपने सहयोगी के साथ पीछले तीन माह से डेरा डाला हुआ है । इससे साफ जाहीर होता है की क्षेत्र में नक्सलीयो का गतिविधी बढ़ रही है।
Comments are closed.