जमशेदपुर।
सोमवार को आदित्यपुर स्टेशन में टाटा से अमृतसर एक्सप्रेस को आदित्यपुर स्टेशन में रोका गया। बकायदा इसके लिए आदित्यपुर स्टेशन में घोषणा की गई। सप्ताह में दो दिन चलनेवाली टाटा-अमृतसर जालियानावाला बाग एक्सप्रेस का टाटानगर स्टेशन के बाद पूरुलिया स्टेशन में ठहराव है। लेकिन आज आदित्यपुर स्टेशन में इस ट्रेन को पांच मिनट के लिए रोका गया।
दरअसल दुर्ग – राजेन्द्रनगर (पटना) एक्सप्रेस अपने नियत समय से घंटो विलंब से चल रही थी।उसका टाटानगर आने का समय शाम के सवा 6.50 बजे के लगभग है।लेकिन यह ट्रेन विलंब से चल रही थी। इस ट्रेन में जालियानावाला बाग एक्सप्रेस के काफी संख्या में यात्री सवार थे। वे सभी यात्री को लग रहा था कि उनकी ट्रेन छुट जाएगी। लेकिन दुर्ग- राजेन्द्रनगर साउथबिहार एक्सप्रेस जैसे ही आदित्यपुर स्टेशन पहुंची। तो आदित्यपुर स्टेशन में उदघोषणा की गई कि जालियानावाला बाग के यात्री आदित्यपुर स्टेशन में उतर जाए। क्योकि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस ट्रेन को आदित्यपुर स्टेशन में ठहराव किया जा रहा है। उसके बाद सभी यात्री आदित्यपुर स्टेशन में उतरे और जालियानावाला बाग एक्सप्रेस के आदित्यपुर आने के बाद उसमे बैठे।
ट्रेन सबसे ज्यादा यात्री बुर्जूग थे। जो पिंडदान करने के लिए गया जा रहे थे। सभी इस कार्य के लिए रेलवे को धन्यवाद दे रहे थे. उनलोगो का कहना है कि इसकारण उनका पैसा और समय दोनो बरबादी होने से बच गया।
Comments are closed.