जमशेदपुर,
प्याज के बढ़ते भाव को लेकर झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने आज जमशेदपुर के परसुडीह स्थित मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने जमशेदपुर के उपायुक्त को निर्देश दिया है कि आवश्यकता के अनुसार जिला में सुविधा केन्द्र खोलवायें ताकि जनता को सस्ते दामों पर प्याज मिल सके। मंत्री श्री राय को थोक विक्रेताओं ने बताया कि नाशिक से आने वाला प्याज बाहर एक्सपोर्ट हो रहा है। मंत्री श्री राय ने बताया कि वे इस बारे में केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान व वाणिज्य मंत्री से बात करेंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही प्याज के बढ़ते भाव पर काबु पा लिया जाएगा और लोगों को सस्ते दाम पर प्याज मिलने लगेगा। उन्होंने बताया कि विभाग के उन्होंने अपने विभाग के सचिव को निर्देश दिया है कि राज्य के सभी जिलों में सुविधा केन्द्र खोलवायें। इन सुविधा केन्द्रों की निगरानी डीसी तथा एसडीओ करें और जमाखोरी की जाँच भी संबंधित क्षेत्र के एसडीओं करें। उन्होंने बताया कि उन्होंने सचिव को कहा है कि कल रांची में इस संबंध में सभी पदाधिकारियों की एक बैठक बुलायें ताकि लोगों को सस्ते दाम पर प्याज मिल सके इस विषय में जरूरी कदम उठाया जा सके।
Comments are closed.