जमशेदपुर।
मंत्री सरयू राय ने राज्य में बढती कीमतो पर चिंता जताई है। उन्होने कहा कि इस मामले को लेकर सरकार गंभीर है और जल्द प्याज की बढती कीमतो पर को लेकर सरकार रास्ता निकाल लेगी। उन्होने कहा कि जरुरत पड़ने पर सरकार खुद प्याज खऱीद कर बेचेगी। वे जमशेदपुर में पत्रकारो से बातचीत कर रहे थे। पत्रकारो से बातचीत करते हुए मंत्री सरयू राय ने कहा कि लगातार प्याज की कीमतो बढ रही है। इसकी शिकायत कई दिनो से लोगो के द्रारा मुझे की जा रही है। चुकि यह मेरे विभाग से संवधित मामला है इसलिए इस मामले को मैने गंभीरता पूर्वक लिया है। उन्होने कहा कि एक महिने के भीतर जमशेदपुर और रांची में प्याज की दामो में काफी वृद्घि हुई है। श्री राय ने कहा कि वे खुद जमशेदपुर के थोक विक्रेता के साथ नासिक में भी प्याज की दरो को जानकारी ली है।
उन्होने कहा कि मैने इस मामले को लेकर अपने विभागीय सचिव से कहा है कि वे अधिकारीयो और व्यावासायियो की बैठक बुलाया। और प्याज के थोकविक्रेता स्टॉक लिमिट में रखने को कहा जाए।जिसके पास ज्यादा प्याज है उसे बाजार मे बेचे।और जिले के डीसी और एस डी ओ को निर्देश दे कि वे का भंडारण करने वाले विक्रेताओ पर नजर रखे। जरुरत पड़ने पर कार्रवाई करे।उन्होने कहा कि सचिव को यह भी कहा गया है किराज्य सरकार के मुल्य स्थिऱण कोष या वित्त विभाग से पैसा मांगे है उसका दाम निर्घारण कर सरकार खुद प्याज खऱीदकर एक तय दाम के अनुसार बेचे। उन्होने कहा कि इस तरह का प्रयोग राज्य सरकार पहले ही कर चुकी है। उन्होने कहा पिछली बार पेट्रोल पंप के मालिक के सहयोग से सरकार प्याज की पेट्रोल पंप में बेचा था ।अगर जरुरत पड़ी तो इस बार उसी प्रकार पेट्रोल पंपो में प्याज बेचेगी। उन्होने राज्य भर के उपायुक्तो को कहा कि प्याज का जमाखोड़ी करने वालो पर नजर ऱखे। वही जरुरत हो तो वैसे लोगो पर कार्रवाई भी करे। उन्होने प्याज के थोक विक्रेताओ से भी कहा कि वे प्याज का ज्यादा भंडारण न करे। उन्होने कहा कि रांची और जमशेदपुर में चैंबर के अधिकारियों से बात करेगे। ताकि इस मामले का रास्ता निकल सके।
Comments are closed.