जमशेदपुर।
सोनारी थाना क्षेत्र के फागू बाबा मंदिर के पास स्थित झाड़ी में दो अपऱाधियों के द्रारा सामुहिक रुप से दुष्कर्म करने के मामले का एक आरोपी को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है। हालाकि एक अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस के द्रारा जगह छापामारी की जा रही है।गिरफ्तार आरोपी का नाम सन्नी टांडी है वह सोनारी का रामनगर का रहने वाला है। पकड़े गए आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
इस सबंध डीएसपी(हेडक्वाटर-2) अरविंद कुमार ने बताया कि बीते 16 सितबंर को फागुबाबा मंदिर के पास की घनी झाडियों में एक नाबालिग लड़की के साथ दो अज्ञात अपराधकर्मियों द्रारा बालात्कार किया गया था और घटना के समय पिडिता के साथ दोस्त के साथ मारपीट कर भाग गया। इस मामले को लेकर POCSO एक्ट के तहत सोनारी थाना में मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में एस एस पी के दिशा- निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया।टीम मे पेशेवर तरीके से कार्य करते हुए इस कांड का उदभेदन करते हुए सोनारी का रामनगर के रहने वाले सन्नी टांडी को गिरफ्तार किया। सन्नी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस उसके दोस्त की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापामारी कर रही है।
Comments are closed.