पटना।
गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि से उत्पन्न बाढ़ के खतरे के मद्देनजर आज (17 सितम्बर) 9वीं बटालियन एनडीआरएफ बिहटा (पटना) की 08 टीमों को बिहार राज्य के संवेदनशील जिलों में तैनात किया गया है। 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के माँग पर तथा एनडीआरएफ बल मुख्यालय, नई दिल्ली के निर्देश पर 08 टीमों को बिहार के विभिन्न जिलों में गंगा नदी बाढ़ के खतरे को देखते हुए आज मंगलवार को तैनात किया गया है। इनमें से 02 टीमें बक्सर जिला में, 01 टीम भोजपुर जिला में, 01 टीम सोनपुर, सारण जिला में, 01 टीम हाजीपुर, वैशाली जिला में, 01 टीम बख्तियारपुर, पटना जिला में तथा 02 टीमें भागलपुर जिलों में तैनात की गई है। इसके अलावे कुछ अन्य टीमों को अलर्ट पर भी रखा गया है।
एनडीआरएफ की तैनात सभी टीमें अत्याधुनिक बाढ़-बचाव एवं संचार उपकरणों, कुशल तैराक, गोताखोर, मेडिकल व टेक्निकल स्टाफ से लैस है। हमारे एनडीआरएफ के बचावकर्मी बाढ़ के दौरान हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार एवं सक्षम है। बटालियन इमरजेंसी ऑपेरशन सेन्टर द्वारा बाढ़ की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। एनडीआरएफ की टीमें बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग तथा जिला प्रशासन से कुशल समन्वय स्थापित करके बाढ़ की स्थिति में प्रभावित लोगों को हर सम्भव त्वरित मदद करने के लिए तत्पर व मुस्तैद है।
Comments are closed.