जमशेदपुर।
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा आज सदर अस्पताल परिसर में अवस्थित डीईआईसी केंद्र में पेडियाट्रिक ओपीडी एंड टेलीमेडिसिन सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस केंद्र में आज 6 बच्चों का जांच किया गया जिसमें से 3 बच्चों में कार्डियक समस्या पाई गई। टेलीमेडिसिन के द्वारा श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल रायपुर के चिकित्सकों से उपायुक्त ने बात कर बच्चों के बीमारी के बारे में जानकारी प्राप्त की। इन सभी बच्चों को बेहतर इलाज के लिए सत्य साईं संजीवनी अस्पताल, रायपुर भेजा जाएगा जहां निशुल्क इन बच्चों का इलाज होगा। सत्य साईं संजीवनी अस्पताल, रायपुर द्वारा प्रत्येक शनिवार को बच्चों में कार्डियक समस्या की जांच की जाएगी। यह सुविधा डीईआईसी, सदर अस्पताल जमशेदपुर में निशुल्क उपलब्ध होंगे। मौके पर कार्डियक स्टेथिस्कोप के द्वारा बच्चों की जांच कर टैब से कनेक्ट कर ईसीजी किया जाएगा जिसे रायपुर के चिकित्सक ऑनलाइन देखेंगे एवं इलाज के बारे में सलाह देंगे। उद्घाटन के मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉक्टर महेश्वर प्रसाद, डीपीएम नवीन कुमार, सदर अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments are closed.