संवाददाता.जमशेदपुर,08 नवम्बर
जमशेदपुर के मुसाबानी प्रखण्ड के माटीगोड़ा पंचायत कूलामाड़ा मौज़ा के बोरामडेरा एवं कुलामाड़ा दौरा के दौरान ग्रामीणो को संबोधित करते हुए वर्तामान सह झारखंड मुक्ती मोर्चा के उम्मीदवार रामदास सोरेन ने कहा कि जेएमएम को पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का मौका दे और अगर जेएमएम की स्थायी सरकार बनती है तो स्थानीय नीति लागू करेगी और इसे तीन लाख लोगो को अविलंब नौकरी मिलेगा उन्होने कहा की स्थानीय नीति लागू नहीं होने से तीन लाख लोगो का रोजगार फंसा हुआ है , उन्होने कहा की अगर तीन लाख लोगो को रोजगार मिलेगा तो ग्रामीणो का विकाश मे सहायक बनेगा ।
इससे पहले रामदास सोरेन के गाँव पहुँचने पर बड़ी संख्या मे ग्रामीण एवं समर्थक जमा हो गए और फूलो का माला से उनका स्वागत किया गया ।
ग्रामीणो ने विधायक के समक्ष कुछ समस्याओ के बारे मे भी चर्चा की विधायक के साथ बाघराय मार्डी , रूप कुमार मण्डल , सागेन पूर्ति , चितरंजन सिंह , बागुण पूर्ति , दिलीप सिंह , पिंटू सरदार , विशु सिंह , मानसिंह , सुषेण कालिंदी , विमल बेसरा , गणेश महापात्रों , दशरथ मार्डी सहित सेकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे , इधर विधायक के आने की खबर से जादूगोड़ा पुलिस प्रशाशन ने भी मौका पर पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबन्द रखा ।
Comments are closed.