पटना।
गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 9 बटालियन एनडीआरएफ बिहटा (पटना) में राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम भरपूर जोश तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 9 बटालियन एनडीआरएफ के कमान्डेंट श्री विजय सिन्हा ने अधिकारियों एवं जवानों की उपस्थिति में बिहटा कैम्पस में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस शुभअवसर पर अपने सम्बोधन में सर्वप्रथम उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों व शहीदों के अमर बलिदान को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया। तत्पश्चात उन्होंने एनडीआरएफ के महानिदेशक श्री एस एन प्रधान तथा अपने तरफ से बल के बहादुर बचावकर्मियों एवं उनके परिवारों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ दिया।
उन्होंने ने कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम सभी प्रण करें कि आपदा की घड़ी में प्रभावित लोगों को बचाने एवं उन्हें विकट परिस्थितियों में हर सम्भव मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। साथ ही, व्यावसायिक कार्यकुशलता को अपनाकर अपने देश के नागरिकों के विश्वास पर सदैव खरा उतरेंगे।
Comments are closed.