रविकांत गोप बने सरायकेला ग्रामिण जिलाध्यक्ष
सरायकेला : एएसआईएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक रविवार को सरायकेला जिले के हेसल स्थित एनएच 88 फैमली रेस्टोरेंट के हॉल में संपन्न हुई. बैठक में एसोसिएशन के बिहार झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने बायोमैट्रिक आईडी कार्ड का विमोचन किया. उन्होंने कहा कि यह बायोमैट्रिक आईडी कार्ड एसोसिएशन के पत्रकारों के लिए वरदान साबित होगा. इस बायोमैट्रिक आईडी कार्ड से विश्व के किसी भी कोने में सॉफ्टवेयर द्वारा स्कैन कर आपके पहचान को प्रमाणित किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में यह पहला संगठन होगा जिसके द्वारा बायोमेट्रिक आईडी कार्ड देकर इतिहास रचा गया है. मौके पर प्रदेश महासचिव सुनील पांडे ने कहा कि पत्रकार हित के लिए एसोसिएशन द्वारा पेंशन योजना को लेकर गंभीरता से विचार किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को भी पेंशन योजना का लाभ मिले. उन्होंने कहा कि पेंशन योजना की त्रुटियों को दूर करने के लिए नियमावली में सुधार को लेकर एसोसिएशन ने सरकार को सुझाव भेजा है. वहीं प्रदेश सलाहकार नगेंद्र शर्मा ने सुझाव दिया कि कोल्हान स्तर पर पत्रकारों को जल्द ही पहचान पत्र सरकारी स्तर पर भी मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है. इसी तरह कोल्हान प्रभारी अमित मिश्रा ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा जल्द ही एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों के वाहनों में लगाने के लिए स्टिकर जारी किए जाएंगे, जिससे एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों को यह स्टीकर वाहन में लगाने के लिए दिया जाएगा और सभी वाहनों को पूरे प्रदेश में सूचीबद्ध करने का भी सुझाव दिया गया है. कोल्हन अध्यक्ष शंकर गुप्ता द्वारा सरायकेला ग्रामीण जिला अध्यक्ष के रूप में रविकांत गोप को जिम्मेवारी दी गई. साथ ही उन्हें 15 दिनों के अंदर कमेटी बनाकर सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है. कार्यक्रम के अंत में पत्रकार राजेंद्र राव की माता के निधन पर सदस्यों के द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर कई पत्रकार साथियों द्वारा सदस्यता फॉर्म भरा गया. इस अवसर पर कोल्हान उपाध्यक्ष गोविंद पाठक, प्रवक्ता राकेश मिश्रा जमशेदपुर जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, जिला उपाध्यक्ष कालीचरण, कोल्हान सचिव मिथिलेश कुमार तिवारी, कोल्हान उपाध्यक्ष अनिरुद्ध महतो, कोल्हान सचिव रंजीत राणा, कोल्हान महासचिव रासबिहारी मंडल, मुन्ना शर्मा, अभिजीत सेन सहित अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन कोल्हान प्रवक्ता राकेश मिश्रा ने किया.
Comments are closed.