जमशेदपुर -इंटरनेशनल नगर कीर्तन का दीदार करेंगे नगर वासी

108
AD POST

एक दिन पहले सजेगा कीर्तन दरबार
पाकिस्तान से निकला इंटरनेशनल नगर कीर्तन भारत पहुंचा
जमशेदपुर: लौहनगरी के सिख संगत को इंटरनेशनल नगर कीर्तन के दीदार का सौभाग्य प्राप्त होगा. एक अगस्त गुरुवार को श्री गुरु नानक देव जी के जन्म स्थल ननकाना साहिब पाकिस्तान से इंटरनेशनल नगर कीर्तन निकाला गया जो पाकिस्तान में एक सौ किलोमीटर की दूरी तय कर अटारी बॉर्डर से होकर भारत में प्रवेश कर गया.
इस इंटरनेशनल नगर कीर्तन में जमशेदपुर से सरदार इंद्रजीत सिंह भी शामिल हुए हैं. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान सरदार इंद्रजीत सिंह वर्तमान में तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना प्रबंधन कमेटी के उपाध्यक्ष हैं. श्री अकाल तख्त के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह, शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार गोविंद सिंह लोंगोवाल, दरबार साहिब अमृतसर के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह जी, तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना कमेटी के प्रधान अवतार सिंह हित, मुंबई के जसवीर सिंह धाम सहित पांच सौ की संख्या में सिख संगत पाकिस्तान पहुंची थी.
सरदार इंदरजीत सिंह के अनुसार देश की आजादी के 72 साल बाद वाहेगुरु की असीम कृपा हुई है और इंटरनेशनल नगर कीर्तन का आयोजन हुआ है. सरदार इंदरजीत सिंह ने बताया कि 30 जुलाई को यह जत्था जब अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान में प्रवेश हुआ और 1 अगस्त गुरुवार को पाकिस्तान से भारत अटारी बॉर्डर तक पाकिस्तान के लोगों ने दिल खोलकर इस जत्थे का स्वागत किया और नगर कीर्तन का भी स्वागत किया और गुरु ग्रंथ साहिब जी को भरपूर सम्मान दिया. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री इमरान खान का संदेश पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष के द्वारा पढ़ा गया और वहां पर सरकार की ओर से प्रतिनिधि इस आयोजन में शामिल हुए. इंदरजीत सिंह ने यह भी बताया कि काबुल इराक ईरान के साथ ही दुनिया भर के विभिन्न देशों से सिख संगत ननकाना साहिब में पहुंची थी. पाकिस्तान के फास्ट बॉलर सरदार महेंद्र पाल सिंह ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.
इंदरजीत सिंह ने बताया कि एक सौ दिनों के अंदर हिंदुस्तान के विभिन्न शहरों एवं पांच तख्तों से होकर इंटरनेशनल नगर कीर्तन का समापन करतारपुर साहिब में होगा. इंटरनेशनल नगर कीर्तन झारखंड के धनबाद रांची एवं जमशेदपुर शहर पहुंचेगा. झारखंड की सिख संगत को नगर कीर्तन के दीदार का सौभाग्य प्राप्त होगा तथा नगर कीर्तन पहुंचने के एक दिन पहले केंद्रीय स्तर पर कीर्तन दरबार आयोजित होगा. जिसमें शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से रागी जत्थे प्रचारक इतिहासकार आदि शामिल होंगे. शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ ही देश के विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रमुख संत समाज एवं सेवा पंथी के महापुरुष जमशेदपुर में कीर्तन दरबार एवं नगर कीर्तन में शामिल होंगे.
उन्होंने बताया कि शहर में लौट कर वे सब से विचार-विमर्श कर केंद्रीय कीर्तन दरबार एवं नगर कीर्तन के ठहरने के लिए स्थान तय करेंगे.
उन्होंने जमशेदपुर में इसकी ऐतिहासिक तैयारी करने का आग्रह भी जमशेदपुर के सिख संस्थाओं से किया है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More