जमशेदपुर -मंत्री सरयू राय ने आज मानगो, बालीगुमा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में भवन के सौन्द्रीयकरण का उद्घाटन किया
जमशेदपुर।झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने आज मानगो, बालीगुमा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में भवन के सौन्द्रीयकरण का उद्घाटन किया। बता दें कि विगत वर्ष आंधी-तूफान के कारण उक्त भवन का छत तथा दीवार गिर गया था। इसकी जानकारी विद्यालय के प्राचार्य तथा स्थानीय लोगों ने मंत्री सरयू राय को दी थी। मंत्री श्री राय ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वे अपने विधायक निधि से इसका मरम्मती करवाएंगे। इसके फलस्वरूप इसका मरम्मती का कार्य पूर्ण हुआ है। उद्घाटन करने के पश्चात मंत्री सरयू राय ने विद्यालय परिसर में अतिरिक्त दो कमरा का निर्माण तथा परिसर में पेवर्स ब्लॉक लगवाने की घोषणा की। मंत्री सरयू राय ने कहा कि वो प्रयासरत हैं कि उनके विधानसभा क्षेत्र में किसी भी विद्यार्थी को अध्ययन में कोई असुविधा न हो इस अवसर पर शिक्षा प्रतिनिधि एस पी सिंह, प्रमोद शर्मा, नीरू सिंह, विकास सिंह, राजेश साव, संजय सिंह, संतोष चौहान, रेणु सिन्हा, डी मिश्रा, विनंदो सिरका, विजय सोय, दीपक सुंडी सहित विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थीगण एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.