जमशेदपुर।
किसी भी देश का स्वाभिमान उनके नागरिकों में देशभक्ति के ज्वार से मापा जाता है। सैनिकों के अहर्निश तप और उनके पराक्रम और शौर्य से इतिहास की गाथा में एक नया अध्यायलिखा जाता है। यह बात आज शौर्यान्जली 2019 के शुभारंभ पर मन्नत सरयू राय मंत्री झारखंड ने अपने संबोधन में कही। कार्यक्रम का उद्घाटन भारतमाता के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्ज्वलित के साथ हुआ। अतिथि के रूप सरयू राय के साथ कर्नल नीरज कुमार कमान अधिकारी 324 फील्ड रेजिमेंट ब्रिगेडियर बी जी पाठक कर्नल आर के चौहान सुकान्त कु मोहन्ती बैंक ऑफ इंडिया के पी जी नायर केरला समाज बेली बोधनवाला समाजसेवी राज कुमार सिंह उपाध्यक्ष जिला परिषाद सुनीता साह चैंद्रेश्वर खां उपस्थित रहे। इनका हुआ सम्मान। स्मृति पत्र अंग वस्त्र से शहीद लेफ्ट अबीनन्दन शुक्ल के पिता जितेंद्र शुक्ला शहीद फ्लाइट लेफ्ट मनु अखौरी शहीद किशन कु दुबे की माता जगमया देवी शहीद दिलीप बेसरा की माता फूलमनी बेसरा शहीद मनोरंजन की पिता नवीन कुमार का सम्मान किया गया। विषय प्रवेश तापस मजूमदार संचलन राजेश कु पांडे धन्यवाद ज्ञापन अनिल कु सिन्हा ने किया। इस अवसर पर उपस्थित रहे उमेश शर्मा अशोक बाजपेयी पी शंकर सिद्धनाथ सिंह रमेश शर्मा अजय सिंह सहित 95 पूर्व सैनिक ।इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के प्रान्त मंत्री रजीव ज़िलाअध्यक्ष शिवशंकर सिंह टाटा मीटर्स के जीवराज संधू सहित सैकड़ों देधभक्त उपस्थित रहें।
Comments are closed.