छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत / रवि रौशन की रिपोर्ट। भीमपुर थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि के नेतृत्व में बुधवार को समकालीन अभियान के तहत छापेमारी कर तीन वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भीमपुर थाना कांड संख्या 76/18 के तहत जानलेवा हमला करने का आरोपी जीवछपुर निवासी उपेन्द्र मुखिया एवं न्यायिक दंडाधिकारी के वारंटी बिंदेश्वरी यादव व शम्भू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, इस बाबत भीमपुर थानाध्यक्ष श्री रवि ने बताया कि उक्त तीनों आरोपी को छापेमारी कर उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस दौरान इस छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक शम्भूधारी सिंह, सअनि मनोरंजन सिंह, सअनि संजय कुमार शुक्ल आदि थे।
Comments are closed.