जमशेदपुर।
“मिथिलाक्षर साक्षरता अभियान” अपना छठा सम्मान समारोह दिनांक 28 जुलाई रविवार को स्थानीय होटल – द कैनेलाइट में करने जा रही है। इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती शुक्ला मोहंती जी एवं जियाडा की क्षेत्रीय उपनिदेशक श्रीमती रंजना मिश्रा जी उपस्थित रहेंगी।
ज्ञातव्य हो कि “मिथिलाक्षर साक्षरता अभियान” एक ऑनलाइन पाठशाला है जहाँ सोशल मीडिया (व्हाट्सएप्प) के माध्यम से लोगों को मिथिलाक्षर बोध कराकर प्रवीण कराया जाता है। इससे लगभग विलुप्त हो चुकी तिरहुता लिपि को पुनर्जीवन मिल रहा है और मिथिला क्षेत्र के लोग वापस से इस लिपि का उपयोग प्रारम्भ कर रहे हैं। इस अभियान में अब तक ज्ञात – अज्ञात रूप से 5000 से ज्यादा लोग मिथिलाक्षर सीख चुके हैं। जबकि कार्यालयी आंकड़ा 1200 है। इस अभियान के कारण दरभंगा स्थित विश्वविद्यालयों ने तिरहुता लिपि और मिथिलाक्षर से सम्बंधित पाठ्यक्रम अगले सत्र से शुरू करने का निर्णय लिया है। दुर्भाग्य की बात थी कि संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल होने बावजूद मैथिली भाषाभाषी जन अपने लिपि से किन्ही कारणों से अनभिज्ञ थे। इस समूचे अभियान के कर्ता-धर्ता श्री अजय नाथ झा शास्त्री हैं, जो नाशिक से ही समस्त गतिविधियों का संचालन करते हैं।
कार्यक्रम का आरम्भ पूर्वाह्न 09:30 बजे “लक्ष्मीनाथ गोसाईं मंदिर” बिष्टुपुर में पुष्पांजलि अर्पित करके होगी जिसके बाद भव्य शोभा यात्रा प्रस्थान करेगी जो साकची स्थित समारोह स्थल होटल – द कैनेलाइट में जाकर संपन्न होगी। जबकि 11:30 बजे से मुख्य समारोह प्रारम्भ होगा। समारोह में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न भागों से 200 अभियानी आ रहे हैं, जबकि लगभग 100 लोग स्थानीय होंगे जिनमे मिथिलाक्षर अभियानी एवं स्थानीय मैथिली संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। अलग-अलग वर्गों में करीब 200 अभियानी लोगों को सम्मानित किया जाना है इसमें वरिष्ठ एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अभियानी जनों का विशेष सम्मान होगा। समारोह को लेकर समस्त अभियानी जनों में भारी उत्साह है।इस बात की जानकारी स्थानीय अभियानी सह समारोह संयोजक विक्रम आदित्य सिंह एवम पंकज कुमार रॉय सयुक्त रुप सें प्रेस विज्ञाप्ती जारी कर दी।।
Comments are closed.