सरायकेला।इनस्मार्ट कंपनी, हैदराबाद के सहयोग से एनआईटी जमशेदपुर में चलने वाले खनिज प्रसंस्करण पर प्रदर्शनी आज से सबों के लिए खोल दिया गया है। यह 27 जुलीई तक लोगों के लिए प्रात: दस बजे से संध्या पॉच बजे तक खुली रहेगी।
आज प्रदर्शनी में आने वालों में विशेष रुप से टाटा स्पोंज आईरन के मुख्य अधिकारी पार्था चट्टोराज, मुख्य प्रबंधक बेंकटेश, नागराची भगवती, युरेनियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के डॉ पी के ताम्रदार, सुमन वर्मन, शुभंकर साहु, टाटा मोटर के प्रबंधक डी एस पद्दान एवं अमिया कुमार सिंह, एच एस मिश्रा, अयुष मेटल के पदाधिकारी शामिल थे।
उन्होंने इनस्मार्ट सिस्टम द्वारा भारत में बनाए गए इन अत्याधुनिक मशिनों की बहुत प्रशंसा की।
डॉ रीना साहु, डॉ रणजीत प्रसाद, भास्कर कटरावत ने विद्यार्थियों एवं उद्योगपतियों से प्रदर्शनी में आने का आग्रह किया
Comments are closed.