जमशेदपुर, स्थानीय आर॰वी॰एस॰ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में आज जल दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की रूप रेखा कॉलेज ने ए॰ आई॰ सी॰ टी॰ ई॰ के निर्देशानुसार तैयार की थी। कॉलेज ने “जल शक्ति अभियान” पर एक प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें छात्र-छात्राओं को जल शक्ति पर स्लोगन लिखने को कहा गया और इसकें लिए उन्हें 30 मिनट का समय दिया। प्रतियोगिता के बाद छात्र-छात्राओं का एक ग्रुप हाथ में पोस्टर लेकर ईदलबेड़ा गाँव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय तक गया और वहाँ स्कूल के बच्चों को जागरूक करने के लिए जल शक्ति पर 20 मिनट की एक फिल्म दिखाई गई और उन्हें समझाया गया कि बारिश के पानी को कैसे बचाना है। यहाँ से निकलकर यह ग्रुप सिमुलडांगा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में भी गया जहाँ यह कार्यक्रम दोहराया गया। इसी प्रकार कॉलेज वापस आकर छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में बनाए जा रहे जल संरक्षण हेतू रिचार्ज पॉईंट को भी देखा। इस कार्यक्रम की रूप रेखा सिविल इंजीरियरिंग विभाग के प्रो॰ कृष्ण मुरारी, प्रो॰ गंगेश कुमार ठाकुर एवं प्रो॰ हर्षित राज ने तैयार की । कार्यक्रम मुख्य अतिथि कॉलेज के सचिव श्री भरत सिंह के अलावा कोषाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह, प्राचार्य डॉ॰ आर॰एन॰ गुप्ता, डीन डॉ॰ राजेश कुमार तिवारी, सिविल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो॰ ज्ञान शंकर शर्मा, प्रो॰ अभिलाष घोष एवं प्रो॰ सौरभ सिंह भी शामिल थे।
Comments are closed.