युवा मंच भंग, मीडिया प्रभारी से हटे श्रीकांत देव
जमशेदपुर। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन झारखंड प्रदेश की एक महत्वपूर्ण बैठक जुगसलाई स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल नें किया तथा संचालक उपाध्यक्ष प्यारेलाल शाह नें किया। बैठक में संगठानीक दृष्टि के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। जिसमें अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन युवा मंच को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया एवं उक्त्त कमिटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का समायोजन प्रदेश कमिटी में कर दिया गया। साथ ही अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन झारखंड प्रदेश महासचिव श्रीकांत देव से सम्मेलन के मीडिया प्रभारी का अतिरिक्त दायित्व को भी वापस ले लिया गया है। बैठक में मुख्य रूप से सम्मेलन के प्रदेश कोषाध्यक्ष शंकर मित्तल, कोलहान प्रमंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता, धरीक्षण प्रसाद, रामधनी प्रसाद, राजा जयसवाल, रिषी गुप्ता आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.