जमशेदपुर -पटमदा,बोडाम एवं कटिन क्षेत्र के लिए नया नहर मांग को लेकर MP मिले  केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से

96

जमशेदपुर।

सांसद विद्युत बरण महतो ने आज केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाक़ात कर स्वर्णरेखा परियोजना से पटमदा,बोडाम एवं कटिन क्षेत्र के लिए नया नहर बनाने की माँग किया।उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से कहा कि झारखण्ड में पूर्वी सिंहभूम जिला अर्न्तगत पटमदा, बोडाम एवं नीमडीह प्रखण्ड (मुड़ु-झीमरी-निमडीह- पटमदा -बोड़ाम-लावा-हेवेन-कटीन होते हुए पश्चिम बंगाल सीमा एवं गालुडीह तक) के किसानां का लगभग 10000 हे0 जमीन में चांडिल डैम से पम्प के माध्यम से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 10.04.2017 को तत्कालीन मंत्री महोदया से अनुरोध किया गया था।

मेरे द्वारा समर्पित अनुरोध पत्र पर जल संसाधन विभाग, भारत सरकार क निदेशक, परियोजना मूल्यांकन (उत्तर) निदेशालय का पत्रांक 80-81  दिनांक 08.05.17 वरीय कमिशनर, भारत सरकार, नई दिल्ली का पत्रांक 1172-73 दिनांक 08.05.17 तथा निदेशक प्रबोधन एवं मुल्यांकन निदेशालय, राँची के पत्रांक 398-400 दिनांक 26.05.2017 से विभिन्न स्तर से प्रतिवेदन मांगा गया था। परन्तु जल संसाधन विभाग द्वारा काई प्रस्ताव तैयार नहीं हो सका है।

अत: तीनों प्रखण्डों के किसानों को स्वर्णरेखा परियोजना अथवा अन्य स्रोतों से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु DPR बनाने का निर्देश केन्द्रीय जल आयोग को देना चाहेंगे

मंत्री ने सांसद को सुझाव दिया कि इस आशय का एक प्रस्ताव राज्य सरकार से अपेक्षित है।जैसे ही प्रस्ताव आएगा वे केन्द्रीय जल आयोग को समुचित दिशा निर्देश जारी कर देंगे।सांसद श्री महतो ने कहा वे राज्य सरकार से इस बावत बात करेंगे ।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More