जमशेदपुर।
खनिज प्रसंस्करण के क्षेत्र में हमने तरक्की की है, परन्तु हमारे पास अभी इस क्षेत्र में बहुत सारी चुनौतियाँ हैं जिसका हमें समाधान खोजना है। ऐसा माना जाता है खनिज उद्योग बहुत प्रदूषण पैदा करने वाला उद्योग है। परन्तु आज ऐसे कई तकनीकें उपलब्ध हो चुकी है जो खनिज प्रसंस्करण उद्योग को प्रदूषण मुक्त कर सकते हैं। एन एम एल में भी ऐसे कई तकनीकों को विकसित किया गया है, जो प्रदूषण मुक्त है। दूसरी चुनौती है इस उद्योग में पानी का अत्यधिक उपयोग। आज जो पानी की समस्या है, ऐसे तकनीकों को विकसित करने की आवश्यकता है जिसमें पानी की आवश्यकता कम से कम हो या नहीं हो। यहाँ इनस्मार्ट सिस्टम कम्पनी के द्वारा निर्मित अत्याधुनिक उपकरण जो प्रदूषण मुक्त है, और जिसमें पानी की आवश्यकता भी नहीं है, देख कर अच्छा लगा। इस क्षेत्र में रोबोटिक मशीन का उपयोग से समय कम लगेगा एवं परफेक्शन भी आएगा। भारत में विकसित विश्व स्तरीय यह मशीन इस क्षेत्र में अपने देश के भागीदारी को और बढ़ाएगा आज उदघाटन के दौरान ये बातें एन एम एल के निदेशक डॉक्टर इन्द्रनील चट्टाराज ने कही।उसके बाद जियाडा (JIADA) के सह निदेशक श्रीमती रंजना मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त की उन्होंने इस बात की प्रशंसा की कि यह कार्यशाला एवं प्रदर्शनी शैक्षणिक संस्था उद्योग जगत सो द संस्थान तो हम मशीन बनाने वाले कंपनी एक प्लेटफॉर्म देती हैं इस विचार मंथन में सभी को लाभ होगा ने आशा व्यक्त किया कि आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में उपस्थित उद्योगों को इसका विशेष लाभ मिलेगा
इन स्मार्ट सिस्टम के सह निर्देश अभिनव विद ने विनेश ने अपने बातें रखते हुए स्मार्ट सिस्टम के विकास की यात्रा को बताया उन्होंने बताया यह अवसर उन लोगों के लिए बहुत बड़ा अवसर है जिसमें वे अलग अलग सेक्टर के लोगों आवश्यकता को समझ सकेंगे और मशीन बनाने में भी और भी सुविधाओं का विकास किया जा सकता है अत्याधुनिक मशीनों से उद्योग जगत शोध संस्थान एवं शिक्षा जगत को भी लाभ होगा उन्होंने बताया आपकी पच्चीस वर्षों का समय तय कर सफर तय करते हुए इन ए स्मार्ट कंपनी आज विश्व के कई देशों में अपने सामानों को भेज रही है भारत के लिए स्वाभिमान की बात है कि भारत में पैदा हुई और भारत में बनी कंपनी विश्व स्तर की कंपनियों से काले रही है इस यात्रा को और भी गति दे सके उनको इस प्रकार का सहयोग मिलता रहे
एनआइटी के प्रभारी निर्देश डॉक्टर राम विनय शर्मा संस्थान के इतिहास के बारे में बताया संस्थान में छात्र छात्रा हैं कैसे इनोवेटिव प्रयोग कर रहे हैं और विश्व स्तर पर की प्रतियोगिताओं में सफल हो रहे हैं उन्होंने आशा व्यक्त किया कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रों को अत्याधुनिक मशीनों पर काम करने का उस सर उसके बारे में सीखने का कॉलेज में ही मिल रहा है उन्होंने इसके लिए इन स्मार्ट कंपनी को धन्यवाद दिया कार्यक्रम डॉक्टर रणजीत प्रसाद के स्वागत भाषण से शुरू हुआ और धन्यवाद डॉक्टर रीना साहू ने किया
Comments are closed.