जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने रविवार को 14 जूलाई को टाटानगर आदित्यपुर स्टेशन के बीच होने वाले तकनीकी कार्यो को देखते हुए साढे तीन घंटे का ब्लॉक करने का निर्णय लिया है।इस कारण टाटानगर से प्रस्थान करने वाली तीन ट्रेनो को दोनो दि्शाओ में रद्द कर दिया गया है। इसको लेकर एस ई रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना के मुताबिक चक्रधरपुर रेल डिवीजन के अन्तर्गत टाटा-आदित्यपुर स्टेशन के बीच गार्डर लगाने का काम किया जाएगा। इस कारण सुबह ग्यारह बजे से लेकर दोपहर ढाई बजे तक इस रेल मार्ग को मेगा ब्लॉक किया जा रहा है। इस कारण इस मार्ग पर चलने वाले तीन जोडी ट्रेनो को रद्द कर दिया गया है। जबकि चार ट्रेनो को शार्ट टर्मिनेट कर दियागया है। यही नही कई ट्रेनो को रास्ते में नियत्रितकिया जाएगा।
रद्द होनेवाली ट्रेन
- 58662/58661 हटिया-टाटा-हटिया पैसेंजर .
- 58024/58023 ब़ड़काकाना-टाटा-बड़काकाना पैसेजर .
- 58032/58031 टाटा-चाकूलिया-टाटा पैसेजंर .
शर्ट टर्मिनेट ट्रेन
58114/58113 विलासपूर-टाटा-विलासपूर पैसेजर ट्रेन अपनी यात्रा चक्रधरपुर में समाप्त करेगी.वही से यह ट्रेन विलासपुर के लिए रवाना हो जाएगी।चक्रधरपुर-टाटा के बीच रद्द रहेगी।
58103/58104 टाटा-बड़बिल –टाटा पैसेजर अपनी यात्रा चाईबासा में समाप्त करेगी।चाईबासा से वापस बडबिल चली जाएगी।यह ट्रेन चाईबासा-टाटा-चाईबासा के बीच रद्द रहेगी।
13511/13512 टाटा – आसनसोल- टाटा इन्टरसिटी एक्सप्रेस अपनी यात्रा चाण्डिल स्टेशन में अपनी यात्रा समाप्त करेगी।चाण्डिल से यह ट्रेन आसनसोल के लिए वापस हो जाएगी।चाण्डिल –टाटा-चाण्डिल के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी
. 13301/13302 धनबाद –टाटा –धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस कांड्रा में अपनी यात्रा समाप्त करेगी। यही से धनबाद वापस हो जाएगी। यह ट्रेन कांड्रा –टाटा-कांड्रा के बीच रद्द रहेगी।
Comments are closed.