NEWS DESK –बिहार के गरीब बच्चो के लिये मुफ्त कोचिगं चलाने वाले गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर बनी सुपर 30 रिलिज के पहले दिन ही 11. 83 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है साथ ही ऋतिक के कैरियर की एक सफल फिल्म बन चुकी है ये फिल्म बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार की वायोपिक है जो एक साधारण शिक्षक है जो गरिबो के लिये आशा की किरण बन जाते है। और मेधावी छात्रो को मुफ्त में ही कोचिगं देते है
इस फिल्म में ऋतिक के एक्टिगं को भी सराहा जा रहा है उन्होने जिस तरह से भोजपुरी भाषा और उसके हावभाव को बारिकियो से पकड़ा है वे काबिले तारिफ है और पहले दिन की कमाई को लेकर ये अदांजा लगाया जा सकता है कि दुसरे तीसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल हो सकती है ।
2019 में देखा जाये तो पहले दिन की कमाई के मामले में यह फिल्म अब तक के हिसाब से 8वें नंबर पर है ।
सुपर 30 में रितिक के अलावा मनाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी, वीरेन्द्र सक्सेना, नंदीस संधु, र्जानी लिवर और अमित साध भी अहम भुमिका में है।
Comments are closed.