जमशेदपुर।
पुलिस के सूरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए बुधवार को दिनदहाड़े बाराद्रारी के पास अस्पताल के लिए कार से उतरते डॉ एस के कुडू पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चलाई। हालाकि इस घटना में वे बाल बाल बच गए। वही घटना की सूचना के बाद सिटी एस पी सुभाष चन्दर जाट एपेक्स अस्पताल पहुंचे।और पुरे मामले की जानकारी के साथ साथ अस्पताल मे लगे सीसीटीवी कैमरी को खंगाला।वही सिटी एस पी ने गोली चालन की घटना से इनकार किया ।
वही घटना की सूचना पर सिटी एस पी सुभाष चन्द्र जाट एपेक्स अस्पताल पहुचे और डॉ कुडूं के अलावे घटना के समया अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों से मुलाकात की। उन्होने अस्पताल के सीसीटीवी को भी खंगाला। इस दौरान उन्होने पत्रकारो से बातचीत गोली चालन की घटना से इनकार किया । उन्होने माना कि कोई नाकाबपोश अपराधी गोली चलान से जैसा नाटक जरुर डॉक्टर के पास किया। लेकिन वहा पर गोली चालन से जैसी कोई घटना नही हुई है। उन्होने कहा कि डॉक्टर को जरुर फोन से घमकी मिली है उसके बाद पुलिस ने सुरक्षा दृष्टिकोण से उसे बॉडी गार्ड उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अलावे जिन फोन नबंरो से डॉक्टर के पास फोन आया था। उन फोन नंबरं को ट्रेस किया गया तो पता चला कि वह चोरी का मोबाईल था। फिलहाल पुलिस के द्रारा छापामारी की जा रही है। सिटी एस पी का दावा है कि अपराधी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएगे।
गौरतलब है कुख्यात अपऱाधी अखिलेश सिह के नाम उसके गुर््गो ने तीन दिन पहले एक होटल में एक कार्यक्रम के दौरान अज्ञात अपराधियों के द्रारा डॉ एस के कुडूं को फोन कर पांच लाख की रंगदारी की मांग की गई थी। नही देने पर जान मारने की घमकी दी गई थी।
Comments are closed.