संवाददाता,जमशेदपुर,25 अक्टुबर
जमशेदपुर के सुंदरनगर स्थित ऱैफ 106 बटालियन के द्वारा एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके तहत सुंदरनगर चौक से करनडीह तक सफाई अभियान चलाया गया ।ये अभियान तीन दिनो तक चलेगा जिसमें पहले दिन सङक के दोनो ओर सफाई के अलावे समतली करण किया जाएगा।इसके फोगींग मशीन से दवाईयो का छिङकाव किया जाएगा,।और तीसरा दिन ब्लैचिंग पाऊडर का छिङकाव किया जाएगा।इस कार्य के लिए रैफ के 250 जवानो को लगाया गया हैं.इस अभियान की शुरुआत रैफ 106 बटालियन के कमांडेट पी कुजुर ने किया उनके साथ इस अभियान को सफल बनाने के लिए डिप्युटी कमांडेट मनोज कुमार .विजय शंकर,अपुर्वा ,एसके सविता.पी एल सेटी और असींटेट कमांडेट गुलशन तिर्की,सी झा मौजुद थे.
Comments are closed.