जमशेदपुर। श्री श्याम भटली परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट जमशेदपुर द्धारा प्रत्येक माह एकादशी में आयोजित होने वाले मासिक कीत्र्तन को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से संचालन करने के लिए श्याम प्रेमियों की एक टीम का गठन किया गया। जिसमें नरेश अग्रवाल, संदीप बजाज, अनीस गड़ोदिया, प्रेम आगीवाल, बंटी चांगील, ललित डांगा, गोविंद देबुका एवं रामजी पारिख आदि शामिल हैं। बैठक आज संस्था के कार्यालय जुगसलाई नरेड़ी भवन में अध्यक्ष राजेश पसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि इस माह का मासिक कीत्र्तन बिष्टुपुर में समाजसेवी अरूण बांकरेवाल के आवास पर 29 जून शनिवार को होगा। बैठक में श्याम प्रेमियों से अनुरोध किया गया कि प्रत्येक माह शुक्ल पक्ष की एकादशी को भटली धाम बाबा का दर्शन करने के लिए संस्था के सदस्यों के साथ चले। बैठक में प्रमुख रूप से गगन रूस्तोगी, सुधीर अग्रवाल, मंटू भालोटिया, संदीप सुल्तानिया, महेश सिंघानिया, मुरारी अग्रवाल, प्रदीप भालोटिया, सुशील खीरवाल, उत्तम नरेड़ी आदि शामिल थे।
Comments are closed.