जमशेदपुर : सामाजिक संस्था ‘तरुण मित्र मंडली’ ने सरायकेला के धातकीडीह में गतदिनों तबरेज अंसारी के साथ हुई ह्रदय विदारक घटना की निंदा की है. कहा कि तबरेज के साथ दो बार मॉब लिंचिंग की घटना हुई. पहले तो ग्रामीणों ने उन्हें सामूहिक रुप से पिटाई की, बाद में पुलिस ने भी उन्हें नही बख्शा. इस तरह यह घटना डबल मॉब लिंचिंग की घटना है. संगठन के संरक्षक कैप्टन तरुण तथा केन्द्रीय अध्यक्ष आफताब खान ने जारी बयान में सरकार से इस घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना किसी भी सभ्य समाज के लिये चिंतनीय है. इस प्रकरण में ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस भी समान रुप से दोषी है, लेकिन उसकी मृत्यु होते ही पुलिस विभाग इससे अपने आप को किनारा करने में लगा है. पुलिस के कई पदाधिकारी सस्पेंड हुए, लेकिन यह मात्र खानापूर्ति है.
उन्होंने कहा कि पूरी घटनाक्रम की वीडियो देखने, खासकर आखिर में धार्मिक नारा लगाने के लिये मजबूर करना यह शंका पैदा कर रहा है कि कहीं यह धार्मिक भावना भड़काने का प्रयास तो नहीं था. ग्रामीणों द्वारा रातभर पिटाई करने के बाद पुलिस का शारीरिक जांच किये बिना जेल भेज देना भी कई सवालों को जन्म दे रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही उनका प्रतिनिधिमंडल सरायकेला जाकर पीडि़त परिवार से मिलेगा तथा पुलिस कप्तान से मिलकर उस परिवार को न्याय दिलाने की मांग करेगा.
Comments are closed.