जमशेदपुर। श्री साईनाथ देवस्थानम , घोड़ाबाँधा में आयोजित त्रि दिवसीय श्री शिवालय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दुसरे दिन वास्तु पूजन , विशेष हवन एवं महिलाओं के द्वरा नदी से लाये गए जल से स्फेटिक के शिवलिंग का जलाभिषेक किया गया इस अवसर बड़े तादाद में भक्तों ने भोले बाबा का पंक्तिवद्ध होकर जलाभिषेक किया एवं अंत में महाआरती की गयी I 23 जून को अनुष्ठान के अंतिम दिवस को दिन स्फटिक की शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा , महापूजा अभिषेक हवन अनुष्ठान का आयोजन किया जायेगा तत्पश्चात श्री शिवालय के पट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जायेंगे I भक्त श्री शिवालय में श्री शिव दरबार , श्री राम दरबार ,श्री राधा कृष्णा , श्री दुर्गा माता , श्री महालक्ष्मी , श्री सरस्वती, श्री गणपति मंदिर , नवग्रह मंदिर , श्री दत्तात्रेय मंदिर एवं श्री पंचमुखी हनुमान जी का दर्शन कर सकेंगे I शहर के भक्त श्री शिवालय में कूल 10 देवी देवता का एक साथ दर्शन कर सकेंगे I
सायं 7.00 बजे भजन संध्या कार्यक्रम में पूर्वी सिंघ्भुम जिले के उपायुक्त श्री अमित कुमार मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए साथ ही साईं बाबा के दरबार में हाजरी लगायी एवं श्री शिवालय के दर्शन किये I इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार भी बकौल अतिथि के रूप में उपस्थित थे I संसथान की ओर से दोनों अतिथियों का वैदिक मंत्रोचारण के साथ तिलक लगाकर व पट्टा लगाकर सम्मानित किया गया I सम्मान समारोह के बाद भजन संध्या के शुभारम्भ हुआ I
भजन संध्या में टी-सीरीज के भजन गायक श्री अनिल बावरा ने एक से बढ़कर एक भजन से श्रधालुओं को देर रत तक झुमाया I श्री शिवालय के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर देश की नामी अगरबत्ती निर्माता घराना के द्वारा “अखंड ज्योति” नामक 6 फीट की अगरबत्ती दान स्वरुप दिया गया , अगरबत्ती श्री शिवालय के सम्मुख प्रज्ज्वलित किया गया , सम्पूर्ण मंदिर प्रांगन चन्दन की खुशबू से सुगन्धित हो गया और अगले 24 घंटे तक यही सुगंध पुरे मंदिर प्रांगन में रहेगी Iअनुष्ठान के अंतिम दिन 23 जून दोपहर 12.30 बजे से भक्तों के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया गया है एवं सायं 7.00 बजे से भजन संध्या में शहर के नामचीन कलाकार भजन की प्रस्तुति देंगे I 23 जून को भजन संध्या कार्यक्रम में श्रीमती मीरा मुंडा एवं राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती कल्याणी शरण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी I
Comments are closed.