जमशेदपुर- वन विभाग की लाख प्रयास के बावजूद दलमा पहाड़ से सटे ग्रामीण इलाको मे हाथियो के हमले रुकने का नाम नहीं ले रही हाथियो के हमले से ग्रामीण काफी आतंकित है और वन विभाग के प्रति रोष देखा जा रहा है वन विभाग के कार्यशैली की शिकायत के साथ साथ हाथियो के हमले रोकने के समाधान को लेकर बोड़ाम प्रखण्ड के लायलम पंचायत के काफी बड़े सख्या मे ग्रामीणो ने गुरुवार को डीसी ऑफिस पाहुच कर ज्ञापन सौपा इस ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है की दलमा से सटे होने के कारण इन दिनो हाथियो का झुंड गाव मे आकर जान माल को नुकशान पाहुचते है इन हमलो को रोकने के लिये वन विभाग के ओर से कोई विशेष कदम नहीं उठाय गये है । अभी दो दिन पहले ही हाथियो के झुंड ने एक व्यक्ति को कुचल दिया था लेकिन अभी तक मृतको के परिजनो को सरकार की ओर से कोई मुआवजा नहीं दिया गया और न ही ग्रामीणो को हाथियो से बचाओ के लिये दिया जाने वाला उपकरण मसलन टौर्च पटाखे भी नहीं दिये गये।
ज्ञापन के माध्यम से जिले के डीसी से मांग की गई है की इन सभी मामलो को गंभीरता से लेते हुये सभी उपकरण की गुनवक्ता और वितरण प्रणाली मे पारदर्शिता लाई जाये ।
Comments are closed.