जमशेदपुर – सरायकेला -खरसावा जिले मे आये दिन हो रहे नक्सली हमले को ढेखते हुये यहा के एसपी बादल दिये गए है साथ ही इस वारदातों को देखते हुये सरायरकेला -खरसावा से सटे हुये पश्चिमी सिंघभूम के एसपी को भी बादल दिया गया है ताकि लगातार हो रहे इन हमलो पर लगाम लगाया जा सके । कार्तिक एस . जमशेदपुर के सिटी एस पी रह चुके
पश्चिमी सिंह भौम के एसपी चन्दन झा की जगह पलामू एस पी इन्द्रजीत महता लेंगे सरायकेला मे इंद्रजीत बतौर एसपी काम कर चुके है । सरायकेला – खरसावा जिले मे बीते कुछ महीनो से नक्सली आतंक काफी बढ़ गया था करीब 2 महीने मे चार घटनाए घाट चुकी थी जिसमे सरायकेला पुलिस को कोई सफलता नही मिली जिस कारण एसपी चन्दन कुमार सिन्हा पर कई सवाल उठने लगे थे ।
बीते बुधवार को पाँच एसपी बदले गए । सरायकेला -खरसावा के एसपी चन्दन कुमार सिन्हा को मुख्यालय मे योगदान देने के लिए कहा गया है ।
Comments are closed.