जमशेदपुर – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी पर भाजपा गोलमुरी में हुआ योगाभ्यास, हुई योग की महत्ता पर चर्चा
जमशेदपुर: 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के निमित्त भाजपा गोलमुरी मंडल द्वारा गोलमुरी स्थित जॉगर्स पार्क में बुधवार प्रातःकाल योग शिविर का आयोजन किया गया। गोलमुरी मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय योग शिविर के प्रथम दिन योगगुरु कृष्णा कुमार ने आधुनिक युग में योग की महत्ता एंव योग से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से चर्चा कर योग दिवस के दिन तय किये गए विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास कराया। मौके पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष ने कहा कि योग 5,000 साल पुरानी गौरवशाली भारतीय आध्यात्मिक पद्धति है। योग में देश व विश्व को जोड़ने की शक्ति है। नियमित योग करने से योग का अच्छे स्वास्थ्य के संग काम-काज पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आमजनों से ज्यादा संख्या में भाग लेने व जीवन में योग अपनाने की अपील की।
शिविर में गोलमुरी मंडल अध्यध प्रोबिर चटर्जी राणा, खेमलाल चौधरी, मिथिलेश सिंह यादव, बंटी अग्रवाल, अशोक सामंत, पप्पू उपाध्याय, अमिश अग्रवाल, प्रेम झा, सरस्वती साहू, कपिल कुमार, सीनू राव, सोनिया साहू, अनूप वर्मा, कपिल कुमार, मुकेश चौधरी, शिंदे सिंह, ऋषव सिंह, रंजीत सिंह, हेमन्त अग्रवाल, सतीश सिंह, दीपक मुखर्जी, देबाशीष झा, संतोष वूटा, राजेश कुमार, जसबीर सिंह, मोहम्मद नौशाद, जयराम पात्रा, खतीब खान, सरबजीत कौर समेत दर्जनों कार्यकर्ता व आमजनों ने योग किया।
Comments are closed.