जमशेदपुर : सिविल कोर्ट जमशेदपुर के सिविल जज सिनियर डिविजन-1 के आदेश से बुधवार को जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए (जिला ग्रामीण विकास अभिकरण) की संपति को अटैच किया गया. जिसके तहत 18 आलमीरा तथा पांच कंप्यूटर शामिल हैं. जानकारी के अनुसार वर्ष 1990-92 में चाईबासा की हिन्द प्रिंटर्स को डीआरडीए की ओर से सर्वे सूची प्रकाशित करने का आर्डर दिया गया था. एजेंसी ने सर्वे सूची छापी. लेकिन डीआरडीए ने उसे तय मानक के अनुरूप नहीं पाया. जिसके बाद भुगतान रोक दिया. इस मामले के खिलाफ हिन्द प्रिंटर्स कोर्ट में चला गया. जहां उसने वर्ष 2012 में एक्सक्यूशन केस दाखिल किया. इस मामले में पहले ही अदालत ने डीआरडीए की संपति अटैच करने का आदेश दिया था. लेकिन उसका अनुपालन लंबित था. आज कोर्ट नजारत की ओर से कोर्ट के उक्त आदेश का अनुपालन कराया गया.
Comments are closed.