जमशेदपुर।मुख्यमंत्री रघुवर दास के अथक प्रयास और उपायुक्त अमित कुमार की तत्परता से जमशेदपुर में प्रस्तावित टाटा स्टील और मणिपाल समूह के संयुक्त तत्वाधान में मेडिकल कॉलेज के खुलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इस क्रम में आज मणिपाल मेडिकल कॉलेज का एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त से मुलाकात कर मेडिकल कॉलेज निर्माण की प्रगति के संबंध में जानकारी दी और उनसे सहयोग करने की अपील की। उपायुक्त ने उन्हें हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। ज्ञातव्य हो कि जमशेदपुर के बारीडीह स्थित एडीएम हॉस्पिटल परिसर में टाटा स्टील और मणिपाल समूह के संयुक्त तत्वाधान में लगभग ढाई सौ करोड़ की लागत से मणिपाल मेडिकल कॉलेज का निर्माण होना है। मणिपाल मेडिकल कॉलेज में 2020- 21 सेशन से मेडिकल की पढ़ाई शुरू होने की संभावना है। मणिपाल मेडिकल कॉलेज में 150 सीट होगा। जमशेदपुर में मणिपाल मेडिकल कॉलेज खुलने से झारखंड के छात्रों के लिए भी काफी संभावनाएं होगी। मेडिकल कॉलेज की खुलने से यहां के लोगों को भी निश्चित रूप से लाभ होगा। मणिपाल मेडिकल कॉलेज का निर्माण मुख्यमंत्री रघुवर दास के अथक प्रयास से ही संभव हो पा रहा है।
Comments are closed.