जमशेदपुर -आयुष्मान भारत योजना को लेकर उपायुक्त से मिला भाजपा का शिष्टमंडल

92

जमशेदपुर।

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत (PMJAY) को लेकर भाजपा जमशेदपुर के शिष्टमंडल ने मंगलवार को जिला उपायुक्त अमित कुमार से मुलाक़ात किया। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने आयुष्मान भारत योजना में सुधार के निमित्त जरूरी सुझावों सहित माँग पत्र सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख है कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों में लापरवाही एवं मनमानी की शिकायतें प्रकाश में आयी हैं। शासकीय एवं निज़ी अस्पतालों में मरीज़ों को बेईलाज़ लौटाये जाने के मामलों में भी भाजपा ने उपायुक्त से संज्ञान लेने का आग्रह किया। इसके अलावे इस योजना के तहत बेहतर और उल्लेखनीय सेवाएं दे रहे अस्पतालों के प्रोत्साहन के लिए भी प्रयास करने की बात कही गई है। वहीं टीएमएच समेत बड़े निज़ी अस्पतालों को भी आयुष्मान भारत के दायरे में लाने की माँग रखी गयी। भाजपा ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर लगाने का भी आग्रह किया। भाजपा के शिष्टमंडल द्वारा प्राप्त आग्रहों पर उपायुक्त अमित कुमार ने उचित कदम उठाने को आश्वस्त किया। कहा कि जल्द ही सूचीबद्ध अस्पताल प्रबंधनों के संग इस योजना के निमित्त बैठक आहूत की जाएगी। वहीं कार्ड बनाने को लेकर विशेष शिविर के लिए भी उन्होंने सहमति ज़ाहिर किया। कहा कि जल्द ही प्रशासन के स्तर से उचित प्रबंध किये जायेंगे। वहीं टीएमएच समेत अन्य बड़े निज़ी अस्पतालों को आयुष्मान भारत से जोड़ने के विषय पर उपायुक्त ने कहा कि इस दिशा में सीएम से मिले निर्देशों के आलोक में निज़ी अस्पतालों संग प्रशासन की कई चक्र की बैठकें पूर्ण हुई हैं। बैठकों का निष्कर्ष सकारात्मक रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि आगामी जुलाई माह तक टीएमएच, एमटीएमएच अस्पताल इस योजना से जुड़ेंगी जिससे काफ़ी ज्यादा मरीज़ लाभांवित होंगे। इधर उपायुक्त से मिलने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत के क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। ज्यादा से ज्यादा मरीज़ इस योजना से लाभांवित हों, इसके निमित्त भारतीय जनता पार्टी संवेदनशील है। शासकीय एवं निज़ी अस्पतालों के आशय में ज़रूरी सुझाव से अवगत कराते हुए उपायुक्त अमित कुमार से पार्टी के शिष्टमंडल ने मुलाकात कर माँगपत्र सौंपा है। उपायुक्त ने उचित सहयोग का आश्वासन दिया है। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार समेत उपाध्यक्ष चितरंजन वर्मा, बारी मुर्मू, संदीप मिश्रा, जिला महामंत्री अनिल मोदी एवं चंद्रशेखर मिश्रा, जिला मंत्री राकेश सिंह, अरुण मिश्रा, पुष्पा तिर्की, शिखाराय चौधरी, कोषाध्यक्ष विमल जालान, जिला मीडिया प्रभारी अंकित आनंद, कार्यालय प्रभारी परेश मुखी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, महिला मोर्चाध्यक्ष नीरू सिंह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मुचिराम बाउरी, अनुसूचित जाति मोर्चाध्यक्ष विमल बैठा एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चाध्यक्ष काजू शांडिल्य मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More