बिजेएनएन ब्यूरोराँची-
राजधानी में चोरो का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब चोर मंदिरो को भी निशाना लगातार बना रहे है। अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सजानन्द चौक के समीप दुर्गा मंदिर में देर रात चोरो ने दुर्गा माँ पर चढ़े सभी आभूषणो पर हाथ साफ कर लिया।आभूषणो में तीन सोने के चैन।नाक का नथिया,हाथ में कंगन साथ ही दुर्गा माँ के सिर के ऊपर छतरी भी था मंदिर के पुजारी ने बताया कि सुबह स्थानीय लोगो के द्वारा उन्हें सूचना दी गयी कि मंदिर में देर रात चोरी हुई है। मंदिर पहुच कर उन्होंने जाँच कि तो पता चला कि माँ दुर्गा के प्रतिमा में जो भी आभूषण लगे हुए थे सभी आभूषण गायब है ।सभी आभूषण सोने के बने हुए थे।चोरी कि सूचना को लेकर पुजारी ने अरगोड़ा थाना में मामला दर्ज कराया है। मंदिर में चोरी कि खबर सुनने के बाद स्थानीय लोगो के बीच आक्रोश का माहौल है।
Next Post
Comments are closed.