जमशेदपुर। जिले के उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर शनिवार को जिला शिक्षा अधीक्षक की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा तीन तक कक्षाएं 22 जून तक स्थगित रहेंगी।.
मालूम हो कि उपायुक्त ने क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए निर्देश जारी किया था कि सभी सरकारी व निजी स्कूल 16 तक पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। वहीं कक्षा चार से आठ तक की पढ़ाई सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े नौ बजे और कक्षा नौ से 12वीं तक की पढ़ाई सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े दस बजे तक ही होगी। स्कूलों को आदेश का पालन हर हाल में करने को कहा गया है। .
Comments are closed.