पाकु़ड़-लोकसंवाद कार्यक्रम के तहत उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने आम लोगों के सवालों का दिया जवाब

150
AD POST

पाकुड़
सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत वृद्ध लोगों को आर्थिक सहयोग के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा वृद्धा पेंशन व दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांग पेंशन की सुविधा है। आम जन अहर्ता व लाभ पाने के लिए अपने पंचायत सचिवालय व अंचल कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।ये बातें शनिवार को लोक संवाद के दौरान आम जनता द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में कहा।साथ ही उन्होंने बताया कि लाभुक के सत्यापन व अन्य कागजी कार्रवाई के बाद ही संबंधित के खाते में डाइरेक्ट बेनीफीट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से राशि सीधे खाते में भेज दी जाएगी। वे शनिवार को लोकसंवाद कार्यक्रम में आम लोगों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा आयोजित लोकसंवाद कार्यक्रम में टेली क्रांफ्रेंसिंग के जरिए कम से कम पांच दर्जन से ज्यादा लोगों ने सीधे उपायुक्त से संवाद स्थापित कर अपनी शिकायतों व परेशानियों को रखा। पेश हैं आम लोगों द्वारा पूछे गए कुछ सवाल व उपायुक्त के जवाब।
प्रश्नः नगर पंचायत क्षेत्र के कई इलाकों में पेयजल संकट हैं ? सर, शहरी पेयजलापूर्ति व्यवस्था को जल्द शुरू करें ? – निर्मल कुमार चौरसिया, पाकुड़
उत्तरः पेयजलापूर्ति व्यवस्था को जल्द सुनिश्चित करने के लिए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया है। उम्मीद है आने वाले दो – तीन माह में नई शहरी पेयजलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित हो जाएगी।
प्रश्नः सर, अतिवृष्टि में मिट्टी का मकान वर्ष 2016 में गिर गया था। कई बार – आवेदन दिया अब तक मुआवजा प्राप्त नहीं हुआ। – अली अहमद, पाकुड़िया
उत्तरः आप संबंबधित दस्वतावेज एक बार फिर से उपायुक्त कार्यालय में जमा करवा दें।जल्द इस दिशा में सकारात्मक पहल किया जाएगा।
प्रश्नः जमीन विवाद है, कई बार समझा – बुझा कर मामला निष्पादन का सोचा, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। उचित पहल करें ? – ए. मुर्मू, अमरापाड़ा
उत्तरः मामले की शिकायत सीधे अनुमंडल पदाधिकारी को करें। वह जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे।
प्रश्नः पाकुड़ लैम्पस में कई माह से राशि फंसी हुई है ? कोई देखने – सुनने वाला नहीं है कई बार संबंधित अधिकरी को जानकारी दी। कोई पहल नहीं हुआ ? – गणेश प्रसाद साह, पाकुड़
उत्तरः आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है। इस बाबत जिला सहकारिता पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दे दिया जाएगा। जल्द ही लंबित राशि का भुगतान हो जाएगा।
प्रश्नः सर, मैं 70 फीसद दिव्यांग हूं। कई बार आवेदन भऱा
मुझे निःशक्त पेंशन योजना
लाभ नहीं मिला। कुछ ऐसा ही हाल मेरी मां का भी है। उन्होंने भी कई बार आवेदन किया लेकिन वृद्धा पेंशन नहीं मिला ? – संजय गुप्ता, तांतिपाड़ पाकुड़
उत्तरः उपायुक्त ने दोबारा प्रपत्र भर उनके कार्यालय में देने को कहा। जल्द कागजी कार्रवाई सुनिश्चित कर लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रश्नः सर, लघु सिंचाई विभाग द्वारा पूर्व में पावर पंप सेट वितरण किया गया। लेकिन इसमें काफी अनियमितता बरती गई ? – जय चंद्र मिश्र, पाकुड़िया
उत्तरः मामले की जानकारी आपके द्वारा दी गई है। संबंधित अधिकारी से मामले की जांच करवा लूंगा।

AD POST

प्रश्नः प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना मेरी पत्नी के नाम पर जारी हुई है, वार्ड संख्या नौ में दो वर्ष पूर्व निर्माण शुरू किया। लिंटर तक काम हुआ है। लेकिन तीसरी किश्त आज तक नहीं मिली ? – ए कुमार, पाकुड़
उत्तरः नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिख पूरी जानकारी दें। मैं उन्हें निर्देशित कर देता हूं। जांच कर जल्द भुगतान होगा।
प्रश्नः सर, मेरी पत्नी का चयन सहायिका के पद पर 30 जुलाई 2018 को आयोजित आम सभा में हुआ था। लेकिन आज तक नियुक्ति नहीं हुई है? – रादुल शेख, महेशपुर
उत्तरः अपना पक्ष रखते हुए सीडीपीओ को पत्र लिखें और उसकी कापी मेरे कार्यालय को भी समर्पित करें। सभी पक्षों को देखकर सही निर्णय लिया जाएगा।
इनके अलावा लोक संवाद में बरहड़वा से निलेश कुमार, हृदयानंद भगत, जितेंद्र पंडित, शहरकोल मुखिया चित्रलेखा गोंड, रंजीत सिंह, अमित कुमार दास समेत दर्जनों लोगों ने सीधे उपायुक्त के समक्ष अपनी बात रखी। मौके पर जिला जन संपर्क पदाधिकारी व सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More