जमशेदपुर : तरुण मित्र मंडली के सदस्यों की बैठक संगठन के संरक्षक कैप्टन तरुण की मौजूदगी में कदमा शास्त्रीनगर में हुई, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष आफताब खान ने की. इस अवसर पर शहर के कई ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गई. सर्वप्रथम स्थानीय एमजीएम में आएदिन हो रही मरीजों की मौत तथा अस्पताल प्रवंधन का असहयोगात्मक रवैये की निंदा करते हुए आफताब ने इसकी शिकायत मानवाधिकार आयोग से करने की बात कही.
कैप्टन तरुण ने कहा कि इलाज के अभाव में मौत व दवा व जरूरी संसाधन उपलब्ध न कराना मानव अधिकारों का उल्लंघन है. इसलिए आयोग से शिकायत के पहले उपायुक्त से मिलकर इसके निदान का आग्रह किया जाएगा.
बैठक में कैप्टन तरुण, आफताब खान के अलावा रियाज़ अहमद, आफताब अली, मो. कलाम, अशरफी लाल, दीपक दास, अशरफ अली, मो. सोनू, जुनैद खान, शादाब खान आदि उपस्थित थे.
Prev Post
Comments are closed.