बिहार मे हो रहे आपराधिक घटनाओ पर नितीश सरकार का कोई ज़ोर नही चल रहा अपराधियो मे कानून का डर खत्म हो चुका है । बीजेपी के पूर्व विधायक और उत्तर प्रदेश बीजेपी के सह -प्रभारी रामेश्वर चौरसिया ने नितीश सरकार की गिरती कानून व्यवस्था पर नितीश को कठघरे मे खड़ा कर दिया है । चौरसिया ने सरकार की नाकामी पर सवाल उठाते हुये कहा जब सरकार और पुलिस का इकवाल खत्म हो जाएगा तो होगा ।
बिहार मे किसी को भी कानून का कोई खौफ नही उनका मानो बल आये दिन बड्ति जा रही है हमारे विधानसभा छेत्र मे ही डिंदहरे घटना घाट रही है अपराधियो ने बीजेपी के नगर उपाध्यझ की हत्या कर दी ऐसी ही सासाराम अमित रौनियार , नासरीगंज के भाजपा नगर उपाध्यछ थे जिन्हे बाइक सवार अपराधियो ने बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी थी ।
Comments are closed.