रांची -राज भवन रांची में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए आयोजित कर्टन रेजर समारोह में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने योगासन कर राज्य भर में योग के लिए दिया
=======================
उत्साह से लबरेज़ बच्चे – योग भारत की आत्मा
बच्चों से मिले मुख्यमंत्री, बच्चों ने खूब ली सेल्फी
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास योग करने के बाद राजभवन परिसर में मौजूद बच्चों से मिलने उनके पास गए। उन्हें 21 जून को आयोजित योग शिविर में आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने खूब सेल्फी ली।
पानी पिलाने वाले का भी हुआ मन हुआ प्रफुल्लित
गणमान्य लोगों को पीने का पानी दे रहे एक कर्मी ने भी मुख्यमंत्री से सेल्फी लेने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने बहुत प्यार से उसके आग्रह को सम्मान दिया और सेल्फी खिंचवायी।
Comments are closed.