जमशेदपुर : अलीगढ़ में मासूम बच्ची ट्विंकल के साथ हुई शर्मनाक घटना पर रोष जताते हुए झारखंडवासी विकास समिति के सदस्यों ने पुराना सोनारी बस्ती स्थित पुराना सोनारी ग्राम समिति के मैदान (कारमेल स्कूल के पीछे) मैदान में श्रद्धांजलि सभा की. मनिल महतो की अध्यक्षता में सभी ने छोटी बच्ची की तस्वीर के समक्ष मोमबत्ती जलाकर तथा दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें नम आंखों से याद किया.
मनिल ने कहा कि दुनिया की हर बेटी प्यारी है, इसलिये ऐसे घृणित कार्य करनेवाले को मृत्युदंड देना ही एकमात्र रास्ता है. उन्होंने सरकार से इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की. मासूम को श्रद्धांजलि देनेवालों में मनिल के अलावा गोपाल महतो, शिवशंकर महतो, राजेश महतो, विष्णु महतो, पिंटू रजक, अंकित सिंह, चंदन महतो, अरविंद मुखी, अजय पंडित, राम सिंह, रोहित लोहरा, सूरज सिंह, संजय धीबर, पिंकू, मनीष सहित कई बस्तीवासी मौजूद थे.
Comments are closed.